Tujhe Dekha Toh Yea Jaana Sanam

आँखें मेरी, सपने तेरे
दिल मेरा, यादें तेरी
मेरा है क्या, सब कुछ तेरा
जान तेरी, सांसें तेरी
मेरी आंखों में आँसूं तेरे आ गए,
मुस्कुराने लगे सारे गम

तुझे देखा तो यह जाना सनम,
प्यार होता है दिवाना सनम
तुझे देखा तो यह जाना सनम,
प्यार होता है दिवाना सनम
अब यहाँ से कहाँ जाए हम?
तेरी बाहौ में मर जाए हम,

तुझे देखा तो यह जाना सनम,
प्यार होता है दिवाना सनम
अब यहाँ से कहाँ जाए हम?
तेरी बाहौ में मर जाए हम,
तुझे देखा तो यह जाना सनम,

यह दिल कहीं, लगता नही
क्या कहूँ, मैं क्या करू
हँ तु सामने बैठी रहे,
मैं तुझे देखा करू

तुने आवाज़ दी, देखो मैं आ गई
प्यार से है बड़ी क्या कसम?

तुझे देखा तो यह जाना सनम,
प्यार होता है दिवाना सनम
तुझे देखा तो यह जाना सनम,
प्यार होता है दिवाना सनम
अब यहाँ से कहाँ जाए हम?
तेरी बाहौ में मर जाए हम
तुझे देखा तो यह जाना सनम



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Jatin Pandit, Lalitraj Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link