Jadu Nasha, Ehsas Kya

जादू-नशा, एहसास क्या
दिल में दबी एक प्यास क्या
कुछ भी नहीं, बस प्यार है
इस प्यार में होंगे फ़ना, जानाँ

जादू-नशा, एहसास क्या
दिल में दबी एक प्यास क्या
कुछ भी नहीं, बस प्यार है
इस प्यार में होंगे फ़ना, जानाँ
जादू-नशा (जादू-नशा)

झुकी तेरी नज़र अफ़साना कह गई
मुझ को इशारों से दीवाना कह गई
Hmm, होश गुम हुआ, दिल मचल गया
बहका ज़रा, मगर फिर सँभल गया

चैन ले गई बेक़रारियाँ
मुझ को दे गई १०० खुमारियाँ, जानाँ
हाँ, जादू-नशा, एहसास क्या
दिल में दबी एक प्यास क्या

जानाँ, जान-ए-जानाँ, जानाँ, ओ
जानाँ, जान-ए-जानाँ

मुझ को छुपा लिया तेरे लिबास ने
तुझ से मिला दिया मेरी तलाश ने
हो, शाम-ओ-सहर तुझे देखती रहूँ
बस तेरे बारे में सोचती रहूँ

शबनमी तेरे लबों को चूम लूँ (चूम लूँ)
होके बदगुमाँ मैं झूम लूँ, जानाँ

जादू-नशा, एहसास क्या
दिल में दबी एक प्यास क्या
कुछ भी नहीं, बस प्यार है
इस प्यार में होंगे फ़ना, जानाँ

जादू-नशा, एहसास क्या
दिल में दबी एक प्यास क्या
कुछ भी नहीं, बस प्यार है
इस प्यार में होंगे फ़ना, जानाँ

जादू-नशा, एहसास क्या
Hmm, दिल में दबी एक प्यास क्या



Credits
Writer(s): Sameer, Sami Adnan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link