Sudhar Ja

मेरे लिये तू पहली दफा था
देखा तुझे और कुछ तो हुआ था
अब लगे जैसे सपना बुरा था

लव तुमसे करके भी देखा
तुमपे हाँ मरके भी देखा
सौ बार मिलके भी देखा

बातें होनी थी हो गयी
रातें है आज से नई
जाते जाते सुन ले मेरी
तु फिकर मेरी छड दे

हो, हो, हो सुधर जा, सुधर जा
जा घर जा
हो, हो, हो सुधर जा, जा घर जा

घर जा, घर जा, जा घर जा

घर जा, घर जा जा जा
घर जा, घर जा, जा घर जा
घर जा, घर जा जा जा
घर जा, घर जा, जा घर जा

तेरा मुझसे phone छुपाना
केहन्दा busy हूँ मैं सब है बहाना
नया रोज़ करदा है ड्रामा

ओ नये नये friend बनाना
कभी मुझे उनसे ना मिलवाना
खुद को single ही बताना

आँखें रोनी थी, रो चुकी
चीज़ें होनी थी, हो चुकी
खोना था तुझको, खो चुकी
अब फिकर मेरी छड दे

हो, हो, हो सुधर जा, सुधर जा
जा घर जा
हो, हो, हो सुधर जा, जा घर जा

घर जा, घर जा...
घर जा, घर जा, जा घर जा
घर जा, घर जा...
घर जा, घर जा, जा घर जा

बदली क्यूँ मैं तेरे लिये
बेपरवाह हो गयी मैने किसी की ना सुनी
गलती करदी मैने बड़ी
तु लायक ही नही
अब जाके आँखें है खुली, ही ही

सीधा भी तु इतना नही
बिल्कुल भी तू बदला नही
अब सुन मैं तो तंग आ गयी
तु फिकर मेरी छड दे
हो, हो, हो सुधर जा



Credits
Writer(s): Kunaal Vermaa, Sukriti Kakar, Prakriti Kakar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link