Mere Pyare Prime Minister Title Track (From "Mere Pyare Prime Minister")

बे-वजह ये खुदा
सुबह-सुबह जगाता है
मंदिरों में वो सुबह
घंटीया बजाता है

हो ओव वो!
सुनता नही है
हो ओव वो!
बहरा नही तो
हो ओव वो!
गूंगा नही तो
हो ओव वो!
कहता नही क्यूँ
तुम ही सुनो

मेरे प्यारे Prime Minister
मेरी एक अर्ज़ी सुन लो ज़रा
मेरे प्यारे Prime Minister
आगे तेरी मर्ज़ी सुन लो ज़रा
मेरे प्यारे Prime Minister
जंगल नही तो खेत ही सही
मेरे प्यारे Prime Minister
पानी नही तो रेत ही सही

सुने ना खुदा तो उसे जाने दे
जाने दे उसे जाने दे
उसी को सलाम है जो दाने दे
दाने दे, जो दाने दे
हम्म... सुने ना खुदा तो उसे जाने दे
जाने दे उसे जाने दे
उसी को सलाम है जो दाने दे
दाने दे, जो दाने दे

तू ही Government गोशालय भी दे दे
चाली तो दी है, शौचालय भी दे दे
अर्ज़ी मेरी, मर्ज़ी तेरी

मेरे प्यारे Prime Minister
मेरी एक अर्ज़ी सुन लो ज़रा
मेरे प्यारे Prime Minister
आगे तेरी मर्ज़ी सुन लो ज़रा
मेरे प्यारे Prime Minister
जंगल नही तो खेत ही सही
मेरे प्यारे Prime Minister
पानी नही तो रेत ही सही



Credits
Writer(s): Ehsaan Noorani, Shankar Mahadevan, Gulzar, Aloyius Peter Mendonsa
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link