Tujhko Main

तुझको मैं आँखों में छुपा लूँ, मैं चाहूँ जब देखूँ
तेरे बिना ना हो सुबह
हो, तुझको मैं आँखों में छुपा लूँ, मैं चाहूँ जब देखूँ
तेरे बिना ना हो सुबह

दुनिया तू मेरी, तुझ बिन मैं हूँ बेवजह
रहता हूँ तुझमें, एहसास तो कर ज़रा

हो, तुझको मैं आँखों में छुपा लूँ, मैं चाहूँ जब देखूँ
तेरे बिना ना हो सुबह

देखूँ कभी ना मैं ख़्वाब ऐसा
जिसमें ना हो तू, क़सम से, बा-ख़ुदा
शामिल है मुझमें तू इस तरह से
होंठों पे जैसे रहे कोई दुआ

हो, तुझको मैं आँखों में छुपा लूँ, मैं चाहूँ जब देखूँ
तेरे बिना ना हो सुबह
हो, तुझको मैं आँखों में छुपा लूँ, मैं चाहूँ जब देखूँ
तेरे बिना ना हो सुबह

पलकों का मेरी तू है सितारा
तुझमें बसा है ये दिल, ये रूह, ये जाँ
तूने लबों से जो छू लिया तो
मैं जी उठा हूँ, यक़ीन कर मेरा

हो, तुझको मैं आँखों में छुपा लूँ, मैं चाहूँ जब देखूँ
तेरे बिना ना हो सुबह
हो, तुझको मैं आँखों में छुपा लूँ, मैं चाहूँ जब देखूँ
तेरे बिना ना हो सुबह



Credits
Writer(s): Azeem Shirazi, Sharib Sabri, Toshi Sabri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link