Bas Main Aur Tu (Reprise)

दिया धक्का रात को और हो गई सुबह
नखरीली ओस को भी है लिया मना
दिया धक्का रात को और हो गई सुबह
नखरीली ओस को भी है लिया मना

झूठी जो बात थी कर ली है फ़िर शुरू
रस्ते भी हँस रहे जो हैं चले

बस मैं और तू
बस मैं और तू
बस मैं और तू

बाँध कन्नी चाँद में, चल अपनी पतंग उड़ाएँ
आसमाँ से फेंक लंगर, तारे कुछ गिराएँ
बाँध कन्नी चाँद में चल अपनी पतंग उड़ाएँ
आसमाँ से फेंक लंगर, तारे कुछ गिराएँ

कर बादल मुट्ठी में, डर लाँघें चुटकी में
चलें, आज, चल इस तरह कि न थे रुके कभी

फिर मैं और तू
फिर मैं और तू
फिर मैं और तू

(बस मैं और तू)

सोचना जो कल हुआ
सोचना क्या होगा कल
बहने दे, बेफ़िकर
बेपरवाह ये सारे पल

चाय में बिस्कुट डुबा, बारिश से बूँदें चुरा
औरों की ना सोच तू, आजा चलें

यूँ मैं और तू
यूँ मैं और तू
यूँ मैं और तू

(Someday, some way, I just wanna fly away)
(So high in the sky, just like a bird)
(I wanna swing far away)
(Far away with you, with you, away with you, far away...)

कुछ भी ना माँगू मैं
किसी की ना मानूँ मैं
खुश है तू, संग है तू
बस इतना जानूँ मैं

जो देगी हाथ तू, दूँगा मैं साथ यूँ
मैं तेरे साथ हूँ, चल, चल पड़ें

अब मैं और तू
अब मैं और तू
अब मैं और तू
अब मैं और तू



Credits
Writer(s): Luv Ranjan, Hitesh Sonik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link