Aur Kya Ahede Wafa

और क्या अहद-ए-वफ़ा होते हैं
और क्या अहद-ए-वफ़ा होते हैं
लोग मिलते हैं...
लोग मिलते हैं, जुदा होते हैं

और क्या अहद-ए-वफ़ा होते हैं
और क्या अहद-ए-वफ़ा होते हैं

कब बिछड़ जाए, हमसफ़र ही तो है
कब बिछड़ जाए, हमसफ़र ही तो है
कब बदल जाए, एक नज़र ही तो है
जान-ओ-दिल जिसपे...
जान-ओ-दिल जिसपे फ़िदा होते हैं

और क्या अहद-ए-वफ़ा होते हैं
और क्या अहद-ए-वफ़ा होते हैं

जब रुला लेते हैं जी भर के हमें
जब रुला लेते हैं जी भर के हमें
जब सता लेते हैं जी भर के हमें
तब कहीं ख़ुश वो...
तब कहीं ख़ुश वो ज़रा होते हैं

और क्या अहद-ए-वफ़ा होते हैं
और क्या अहद-ए-वफ़ा होते हैं



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link