Tu (Version B) - Studio

तेरे बिना मैं जियूँ कैसे?
तेरे बिना मैं खो जाऊँ
तेरे बिना हर-पल है तनहा
तेरे बिना मैं मर जाऊँ

तू है मेरी पहली चाहत, तू है पहली हँसी, yeah
तू है मेरी पहली मंज़िल, तू है मेरी ज़िंदगी

तू है बादल, तू घटा भी
तू है मेरी आशिक़ी
तू है क़ुदरत, तू समाधी
तू है लहराती नदी

एक मेरी दुआ है, जानम
ना होना कभी तुम अजनबी
हर अदा तेरी, ओ, जानम
है ये कैसी सज़ा हसीं

तू है मेरी ही मोहब्बत, तू पहली कड़ी
तू है मेरी ही शरारत, तू है मेरी बंदगी

तू है साया, तू दीया भी
तू है पल-पल रोशनी
तू है जन्नत, तू ख़ुदा भी
तू है शरमाती परी

मेरे पास आ

मुझे ना तड़पा

फिर क्यूँ फ़ासला?
ना रूठ जा, ना रूठ जा, ना रूठ जा

तू है मेरी पहली चाहत, तू है पहली हँसी, yeah
तू है मेरी पहली मंज़िल, तू है मेरी ज़िंदगी

तू है बादल, तू घटा भी
तू है मेरी आशिक़ी
तू है क़ुदरत, तू समाधी
तू है लहराती नदी

तू है साया, तू दीया भी
तू है पल-पल रोशनी
तू है जन्नत, तू ख़ुदा भी
तू है शरमाती परी

तू ख़ुदा है, तू जहाँ है
तू है मेरे दिल का मीत



Credits
Writer(s): Biddu, Lucky Ali, Dev Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link