Kaun Hai Ajnabi

I feel you, baby...

तू है साज़िश के घेरे में
देख तो ज़रा अँधेरे में

तू है साज़िश के घेरे में
देख तो ज़रा अँधेरे में

क्या है जो होने को है? क्या है जो खोने को है?
कैसे ये ख़तरे हैं जो छाए हैं? (छाए हैं)
कोई कुछ कहता है क्या? छुप के कोई रहता है क्या?
दीवारों पर ये किसके साए हैं?

किसी चेहरे के पीछे कोई चेहरा छुपा है
तू ये देख ले, देख सके तो (सके तो)
किसी चेहरे के पीछे कोई चेहरा छुपा है
तू ये देख ले, देख सके तो

कौन है अजनबी?
कौन है अजनबी?
(Yeah)

Desire, hey, baby (hey, baby)
Desire, I'm a fire (I'm a fire)
Desire, hey, baby
Desire (here we go now)

सुन ज़रा कि आ रही हैं
किसकी ये आहटें (don't you feel?)
कौन है, पता चलेगा
ये अँधेरे तो घटें (तेरे बिना मैं क्या करूँ?)

वो जो भी है, दुश्मन है वो
करना है क्या? ज़रा सोच लो

ये खूनी पंजा है जो, कैसा शिकंजा है वो?
ख़ंजर ये कैसे लहराए है?

किसी चेहरे के पीछे कोई चेहरा छुपा है
तू ये देख ले, देख सके तो
किसी चेहरे के पीछे कोई चेहरा छुपा है
तू ये देख ले, देख सके तो

कौन है अजनबी?
कौन है अजनबी?

तू है साज़िश के घेरे में
तू है साज़िश...
देख तो ज़रा (अँधेरे में)

हो, क्या है जो होने को है? क्या है जो खोने को है?
कैसे ये ख़तरे हैं जो छाए हैं? (छाए हैं)
कोई कुछ कहता है क्या? छुप के कोई रहता है क्या?
दीवारों पर ये किसके साए हैं?

किसी चेहरे के पीछे कोई चेहरा छुपा है
तू ये देख ले, देख सके तो
किसी चेहरे के पीछे कोई चेहरा छुपा है
तू ये देख ले, देख सके तो

कौन है अजनबी?
कौन है अजनबी?



Credits
Writer(s): Javed Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link