Jab Jab Dil Mile (Remix By Gourov Dg)

जब-जब दिल मिल...

ख़्वाब में तेरे साए, नींद से भी जगाए
मेरी बाँहों को चूमले ये आँखें भी
चैन दिल को ना आए, याद तेरी सताए
मेरी ख़ुश्बू से भीग जाएँ साँसें भी

तुझपे दिल ये फ़िदा है, तू ही मुझमें रहा है
अनजाने में जाने ये कैसे गुल खिले?

जब-जब दिल मिले हंगामा...
हंगामा

इश्क़ में...
हाँ, इश्क़ में खोना-पाना, सोच के ना दिल लगाना
ख़्वाब में नींदें खो कर भी ये दिल जगे
मुफ़्त में आना-जाना, काम देता दिल चुराना
दिल की राहों में ढूँढ ले तू मंज़िलें

इसे दर्द-ए-दिल मिला है, इसका जो हर मज़ा ले
मिट जाएँ अनचाहे से ख़ुद ही फ़ासले

जब-जब दिल मिले हंगामा...
हंगामा हो जाएगा

इश्क़...
इश्क़ तो सब कुछ भुला दे
इश्क़ वो दिल को नशा दे
इश्क़ में जो जी लिया है
ये जहाँ उसको मिला है

वही तो सबसे जुदा है, उसके संग ही ख़ुदा है
जब अपनी मर्ज़ी से ही ये जो दिल जले

जब-जब दिल मिले हंगामा...

ख़्वाब में तेरे साए, नींद से भी जगाए
मेरी बाँहों को चूमले ये आँखें भी
चैन दिल को ना आए, याद तेरी सताए
मेरी ख़ुश्बू से भीग जाएँ साँसें भी

तुझपे दिल ये फ़िदा है, तू ही मुझमें रहा है
अनजाने में जाने ये कैसे गुल खिले?

जब-जब दिल मिले हंगामा हो जाएगा
...हंगामा हो जाएगा

ओ, जब-जब...



Credits
Writer(s): Panchhi Jalonvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link