Aila Re Aila

रंग चड़ा हैं, रंग चडेगा,
Band बजा हैं, Band बजेगा
जशन चला हैं, जशन चलेगा
ये हो डगर, वो हो डगर, मैं ना रुकेगा
आईला रे आईला, हाथ जमाईला
आईला रे आईला, हाथ जमाईला

रंग चड़ा हैं, रंग चडेगा,
Band बजा हैं, Band बजेगा
जशन चला हैं, जशन चलेगा
ये हो डगर, वो हो डगर, मैं ना रुकेगा
आईला रे आईला, हाथ जमाईला
आईला रे आईला, हाथ जमाईला

मैं हूँ कही तू हैं कहीं, ये है कही वो हैं कही
डोले-डोले-डोले रे जिया
बात चली, ऐसी चली, धूम मची गली-गली
ऐसा तूने काम है किया

मैं हूँ कही तू हैं कहीं, ये है कही वो हैं कही
डोले-डोले-डोले रे जिया
बात चली, ऐसी चली, धूम मची गली-गली
ऐसा तूने काम है किया

गल्ला फटा हैं, सब में बटेगा
ये भी लूटेगा, वो भी लूटेगा
झटके में ऐसा, हल्ला मचेगा
ये हो डगर, वो हो डगर, मैं ना रुकेगा
आईला रे आईला, हाथ जमाईला
आईला रे आईला, हाथ जमाईला



Credits
Writer(s): Nitin Raikwar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link