Ek Hockey Doongi Rakh Ke

This is the story of a team
And they're playing for their one and only dream
To win the World Cup
So you better back up
'Cause they're coming on now
And they're coming on how?
Get out of their way
'Cause they're screaming ਚੱਕ ਦੇ!

चल ज़रा-ज़रा सा, ज़रा-ज़रा सा, ज़रा-ज़रा सा हट के
चल डरा-डरा सा, डरा-डरा सा, डरा-डरा सा बच के
चल ज़रा-ज़रा सा, ज़रा-ज़रा सा, ज़रा-ज़रा सा हट के
चल डरा-डरा सा, डरा-डरा, एक hockey दूँगी मैं रख के

ਚੱਕ ਦੇ, ਚੱਕ ਦੇ, एक hockey दूँगी रख के
ਚੱਕ ਦੇ, ਚੱਕ ਦੇ, एक hockey दूँगी रख के
ਚੱਕ ਦੇ, ਚੱਕ ਦੇ, एक hockey दूँगी मैं रख के

ਚੱਕ two, she is new
कहते हैं मेम, "बड़ी तीखी इसकी game"
She is cool
पर दिल की है fool

बड़ी-बड़ी टीमों का भुलाए हाल-चाल
है ये English माल, आजा Preeti Sabarwal (what?)
You've a problem with me?

ਚੱਕ three, she strings like a bee
गाँव की ये छोरी खेले hockey चोरी-चोरी
बाप-भाई कोई रोके तो करे सीना-ज़ोरी

Rival में इससे तेज़ नहीं कोई साली हो या साला
आ गई भैया, छा गई भैया Komal Chautala

खेलने वाला खेल रहेगा
रोकने वाला fail रहेगा
जो ज्यादा मरोड़े मूँछ
चाट ले जाके भैंस की पूँछ

ਚੱਕ ਦੇ, ਚੱਕ ਦੇ, एक hockey दूँगी रख के
ਚੱਕ ਦੇ, ਚੱਕ ਦੇ, एक hockey दूँगी रख के
ਚੱਕ ਦੇ, ਚੱਕ ਦੇ, एक hockey दूँगी मैं रख के

ਚੱਕ four, on the floor
घिसी हुई है, पिया हुआ है घाट-घाट का पानी
सबसे senior player है ना, करती है मनमानी
हिम्मत और हिमाक़त है, team की है खलनायक
अपने दिन में game बदल दे, आजा Bindiya Naik

अरे, देखे हमने बड़े-बड़े हैं coach ये अंग्रेज़ से
Line पे इनको लाना है, साम, दाम, दंड, भेद से

ਚੱਕ five, give me a dive
Captain है और गोली भी, पर घर का गोल खाली है
एक तरफ़ है ball और stick, दूजी तरफ़ ख़ुशहाली है

शादी मुश्किल game है
पर player हार कब माने है
Vidya Sharma India captain
इसके भी कुछ माने हैं

चल ज़रा-ज़रा सा, ज़रा-ज़रा सा, ज़रा-ज़रा सा हट के
चल डरा-डरा सा, डरा-डरा सा, डरा-डरा सा बच के
चल ज़रा-ज़रा सा, ज़रा-ज़रा सा, ज़रा-ज़रा सा हट के
चल डरा-डरा सा, डरा-डरा, एक hockey दूँगी मैं रख के

ਚੱਕ six, needs a fix
कुम्भकर्ण है team की, खैर है जब तक सोई रहे
आए जब ये जोश में, टिकने ना पाए कोई रे
वो आई रे, वो छाई रे
She is Kaur, Balbir Kaur

कोई रोक सके ना टोक, जो ज्यादा बोले ठोक
है दिल में जो भी बात, धो लो होंठों के साथ
तू बक दे, ਓਏ, ਚੱਕ ਦੇ!

ਚੱਕ seven, ਚੱਕ eight
Someone's gotta get them straight
हैं senior players दोनों जानी-मानी
एक है शरारत, दूजी है मनमानी
याद कराए नानी को भी नानी
Aliya Bose and Gunjan Lakhani

बदनामी में भी नाम है
कौन इन्हें समझाए
Coach का तो बस काम है
Huh, मज़े के दुश्मन आए

ਚੱਕ ਦੇ, ਚੱਕ ਦੇ, एक hockey दूँगी रख के
ਚੱਕ ਦੇ, ਚੱਕ ਦੇ, एक hockey दूँगी रख के
ਚੱਕ ਦੇ, ਚੱਕ ਦੇ, एक hockey दूँगी मैं रख के

ਚੱਕ nine, ten, 11
From the player's Heaven
They are three, they are free
As good as seven

Rani यूँ ही नाम नहीं
ये back field की रानी है
Soimoi बस नाम है मेरा
लेकिन बड़ी सयानी है

Nethra Reddy, Andhra से
नहीं किसी से हारी है
(दुश्मन की दुश्मन हैं तीनों)
(Hockey से ही यारी है)

ਚੱਕ 12 and 13, 14
They're always seen
They're always keen
They teach a team to be a team

Gul हैं, ये Iqbal भी हैं
ख़ून में hockey बहती है
खानदान का नाम या ख़ुद का
यही मुसीबत रहती है

North East की ताज़गी
इनकी आन, बान और शान है
दोनों चुप-चुप रहती हैं
पर यही team की जान हैं

Molly Zimik, Mary Ralte
ਚੱਕ ਦੇ!

चल ज़रा-ज़रा सा, ज़रा-ज़रा सा, ज़रा-ज़रा सा हट के
चल डरा-डरा सा, डरा-डरा सा, डरा-डरा सा बच के
चल ज़रा-ज़रा सा, ज़रा-ज़रा सा, ज़रा-ज़रा सा हट के
चल डरा-डरा सा, डरा-डरा, एक hockey दूँगी मैं रख के

ਚੱਕ ਦੇ, ਚੱਕ ਦੇ, एक hockey दूँगी रख के
ਚੱਕ ਦੇ, ਚੱਕ ਦੇ, एक hockey दूँगी रख के
ਚੱਕ ਦੇ, ਚੱਕ ਦੇ, एक hockey दूँगी मैं रख के

And now, the ਚੱਕ one
'Cause he's never-never ever done
He plays a hard game in the sun and the rain
In laughter and pain, he's always the same
ਚੱਕ ਦੇ, for the one and only ਚੱਕ one, Kabir Khan

ਚੱਕ ਦੇ, ਚੱਕ ਦੇ, ਚੱਕ ਦੇ India
ਚੱਕ ਦੇ, ਚੱਕ ਦੇ, ਚੱਕ ਦੇ India



Credits
Writer(s): Salim Merchant, Sulaiman Merchant, Jaideep Sahni
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link