Lets Rock Soniye (Remix)

आँखों से लड़ गईं आँखें
बातों में बढ़ गईं बातें
मुझे रब की क़सम, रंग लाएँगी, सनम
तेरी-मेरी ये हसीं मुलाक़ातें

आँखों से लड़ गईं आँखें
बातों में बढ़ गईं बातें
मुझे रब की क़सम, रंग लाएँगी, सनम
तेरी-मेरी मुलाक़ातें

Let's rock now, ਸੋਹਣੀਏ
Let's rock now, ਸੋਹਣੀਏ
Let's rock now, ਸੋਹਣੀਏ
Let's rock now, ਸੋਹਣੀਏ

चल आजा-आजा, ਸੋਹਣੀਏ
तू नचले, तू नचले, yeah, yeah

बदली से छुपके ज़रा, चंदा भी देखे यारा
मुखड़ा मेरे यार का, ओ, जान-ए-जानाँ
बदली से छुपके ज़रा, चंदा भी देखे यारा
मुखड़ा मेरे यार का, ओ, जान-ए-जानाँ

दिन तो यादों में कट जाएँ, नींद रातों को ना आएँ
तेरी सादगी, तेरी आशिक़ी मुझे पल-पल तड़पाए
अजब सी मस्ती है छाई, घड़ी मिलने की है आई
ना होगा अब कोई फ़ासला, ना होगी तनहाई

ओए, दीवानी गोरी, तूने तो चोरी-चोरी
कभी पलकें उठाके, कभी पलकें गिराके
बाँधी दिल की डोरी

Let's rock now, ਸੋਹਣੀਏ
Let's rock now, ਸੋਹਣੀਏ
Let's rock now, ਸੋਹਣੀਏ
Let's rock now, ਸੋਹਣੀਏ

(बन्नो रानी, हाँ, सुन, बन्नो रानी)
(के मेहँदी की आयी रात है)
(बन्नो रानी, हाँ, सुन, बन्नो रानी)
(के अपनी दुआएँ साथ हैं)

चैन बिन तेरे ना आया, नशा बस तेरा ही छाया
मुड़के यहाँ देखा जहाँ, बस तुझको ही पाया
कहना तुजसे है ये कहना, "दूर नहीं तुझसे है रहना"
मेरे साथिया, मेरे पास आ, दर्द दूरी का नहीं सहना

फ़िदा हुआ मैं जानाँ, बना तेरा दीवाना
तुझे कैसे मैं बताऊँ, तुझे कितना मैं चाहूँ
तूने नहीं जाना

Let's rock now, ਸੋਹਣੀਏ
Let's rock now, ਸੋਹਣੀਏ
Let's rock now, ਸੋਹਣੀਏ
Let's rock now, ਸੋਹਣੀਏ

आँखों से लड़ गईं आँखें
बातों में बढ़ गईं बातें
मुझे रब की क़सम, रंग लाएँगी, सनम
तेरी-मेरी ये हसीं मुलाक़ातें

आँखों से लड़ गईं आँखें
बातों में बढ़ गईं बातें
मुझे रब की क़सम, रंग लाएँगी, सनम
तेरी-मेरी मुलाक़ातें

Let's rock now, ਸੋਹਣੀਏ
Let's rock now, ਸੋਹਣੀਏ
Let's rock now, ਸੋਹਣੀਏ
Let's rock now, ਸੋਹਣੀਏ



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link