Abhi Toh Main Jawan Hoon

हुस्न लाजवाब हूँ
शबाब ही शबाब हूँ
हाँ, हुस्न लाजवाब हूँ
शबाब ही शबाब हूँ

मोहब्बतों की शान हूँ
कि आशिकों की जान हूँ

अभी तो मैं...
अभी तो मैं जवान हूँ (जवान हूँ, जवान हूँ)
अभी तो मैं जवान हूँ
अभी तो मैं जवान हूँ

अभी तो मैं...
अभी तो मैं जवान हूँ

हाँ, हुस्न की जो धुप है (धुप है, धुप है)
Hmm, शीरीं सा मेरा रूप है
हाँ, हुस्न की जो धुप है
शीरीं सा मेरा रूप है

नदिया की तेज़ धार हूँ
ਸੋਹਣੀ सी बेकरार हूँ
लैला के दिल की बात हूँ
मैं हीर की ज़बान हूँ

अभी तो मैं...
अभी तो मैं जवान हूँ (जवान हूँ, जवान हूँ)
अभी तो मैं जवान हूँ
अभी तो मैं जवान हूँ

अभी तो मैं...
अभी तो मैं जवान हूँ

मैं जाम हूँ भरा हुआ (भरा हुआ, भरा हुआ)
मैं लबों की प्यास हूँ
हाँ, जाम हूँ भरा हुआ
मैं लबों की प्यास हूँ

नज़र झुका के देख लो
मैं दिल के आस पास हूँ
मैं आशिक़ों की आरज़ू
मैं इश्क़ का बयान हूँ

अभी तो मैं...
अभी तो मैं जवान हूँ
अभी तो मैं जवान हूँ
अभी तो मैं जवान हूँ

अभी तो मैं...
अभी तो मैं जवान हूँ

अभी तो मैं जवान हूँ (जवान हूँ, जवान हूँ)
अभी तो मैं जवान हूँ
अभी तो मैं जवान हूँ



Credits
Writer(s): Jalees Sherwani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link