Dheere Dheere

धीरे-धीरे हुआ दिल ये जवाँ
धीरे-धीरे जागे नए अरमाँ

धीरे-धीरे हुआ दिल ये जवाँ
धीरे-धीरे जागे नए अरमाँ
धीरे-धीरे हर ना, ना, ना भी
हो गई देखो हाँ, हाँ, हाँ

धीरे-धीरे हुआ दिल ये जवाँ
धीरे-धीरे जागे नए अरमाँ

धीरे-धीरे हुआ दिल ये जवाँ
धीरे-धीरे जागे नए अरमाँ
धीरे-धीरे हर ना, ना, ना भी
हो गई देखो हाँ, हाँ, हाँ

धीरे-धीरे हुआ दिल ये जवाँ
धीरे-धीरे जागे नए अरमाँ

धीरे-धीरे हुआ दिल ये जवाँ
धीरे-धीरे जागे नए अरमाँ
धीरे-धीरे हर ना, ना, ना भी
हो गई देखो हाँ, हाँ, हाँ

नयी-नयी राहें, नयी मंज़िल
नए-नए जलवे, नयी महफ़िल
सबकुछ है नया और देखो
नयी सी अदा से धड़के दिल

हाँ, नयी-नयी राहें, नयी मंज़िल
नए-नए जलवे, नयी महफ़िल
सबकुछ है नया और देखो
नयी सी अदा से धड़के दिल

धीरे-धीरे गई दुनिया बदल
धीरे-धीरे बदला हर पल

धीरे-धीरे गई दुनिया बदल
धीरे-धीरे बदला हर पल
धीरे-धीरे हर ना, ना, ना भी
हो गई देखो हाँ

धीरे-धीरे हुआ दिल ये जवाँ
धीरे-धीरे जागे नए अरमाँ
धीरे-धीरे हर ना, ना, ना भी
हो गई देखो हाँ, हाँ, हाँ

रंगरलियों का है मेला, साथ है साथी अलबेला
और इस अंजाने सफ़र में दिल का राही है अकेला
हाँ, रंगरलियों का है मेला, साथ है साथी अलबेला
और इस अंजाने सफ़र में दिल का राही है अकेला

धीरे-धीरे दिल चाहने लगा
धीरे-धीरे कोई भाने लगा

धीरे-धीरे दिल चाहने लगा
धीरे-धीरे कोई भाने लगा
धीरे-धीरे हर ना, ना, ना भी
हो गई देखो हाँ

धीरे-धीरे हुआ दिल ये जवाँ
धीरे-धीरे जागे नए अरमाँ
धीरे-धीरे हर ना, ना, ना भी
हो गई देखो हाँ, हाँ, हाँ



Credits
Writer(s): Manohar Iyer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link