Aai Jo Teri Yaad

ओ, साथिया, ओ, साथिया
आई जो तेरी याद, दिल ने की दिल से बात
लिया तेरा नाम, फिर महकी शाम
यादों ने तेरी ये क्या किया?

दिल चुरा लिया, साथिया
दिल चुरा लिया, साथिया

आई जो तेरी याद, दिल ने की दिल से बात
लिया तेरा नाम, फिर महकी शाम
यादों ने तेरी ये क्या किया?

दिल चुरा लिया, साथिया
दिल चुरा लिया, साथिया

आँखों ने देखे फिर से वही मंज़र
जो हो गए थे एक पल में गुम
यादों में खो के क्यूँ ऐसा लगा बस
कि आ गए मेरी बाँहों में तुम?

तनहा है तेरे बिन, मुश्किल हैं कितने दिन
लिया तेरा नाम, फिर महकी शाम
यादों ने तेरी ये क्या किया?

दिल चुरा लिया, साथिया
हाँ, दिल चुरा लिया, साथिया

ये तनहाई और ये बेचैनी
जीते-जी देख ले-ले ना जान
बस चुप रह के और सब कुछ सह के
जीना भी है हमें अब यहाँ

टूटा है तेरा साथ, यादें हैं मेरे पास
लिया तेरा नाम, फिर महकी शाम
यादों ने तेरी ये क्या किया?

दिल चुरा लिया, साथिया
दिल चुरा लिया, साथिया

आई जो तेरी याद, दिल ने की दिल से बात
लिया तेरा नाम, फिर महकी शाम
यादों ने तेरी ये क्या किया?

दिल चुरा लिया, साथिया
हाँ, दिल चुरा लिया, साथिया



Credits
Writer(s): Praveen Bhardwaj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link