Dil Mera Dil Hai Akela

दिल, मेरा दिल है अकेला
ढूँढे रे, ढूँढे रे लैला
दिल, मेरा दिल है अकेला
ढूँढे रे, ढूँढे रे लैला

अंजू की आँखों में, पारो की पलकों में
नेहा के नखरे में, नीना के नक़्शे में
गीता के गालों में, बॉबी के बालों में
शालू की, हाए, गलियों में

दिल, मेरा दिल है अकेला
ढूँढे रे, ढूँढे रे लैला
अरे दिल, मेरा दिल है अकेला
ढूँढे रे, ढूँढे रे लैला

अंजू की आँखों में, पारू की पलकों में
गीता के गालों में, बॉबी के बालों में
शालू की...

पूजा के पैरों की पूजा करूँ
दिल बोले काम ना दूजा करूँ
राधा की रौनक से रैना सजे
तो अपने आप ही बंसी बजे

ज्योति की लौ में जलूँ, चंचल के संग चलूँ
(अंजू की आँखों में, पारू की पलकों में)
(नेहा के नखरे में, नीना के नक़्शे में)
(गीता के गालों में, शालू की...)
हाए-हाए-हाए, गलियों में

दिल, मेरा दिल है अकेला
ढूँढे रे, ढूँढे रे लैला
दिल, मेरा दिल है अकेला
ढूँढे रे, ढूँढे रे लैला

ढूँढूँ अनामिका के नाम को
परवाना शमा का हूँ शाम को
रूबी की पहनूँ अँगूठी मैं
बातें नहीं करता हूँ झूठी मैं

सपना के सपने बुनूँ, सीमा में सीमित रहूँ
(अंजू की आँखों में, पारू की पलकों में)
(नेहा के नखरे में, नीना के नक़्शे में)
(गीता के गालों में, शालू की...)
हाँ-हाँ, गलियों में

दिल, मेरा दिल है अकेला
ढूँढे रे, ढूँढे रे लैला
हाए दिल, मेरा दिल है अकेला
ढूँढे रे, ढूँढे रे लैला

अंजू की आँखों में, पारो की पलकों में
गीता के गालों में, बॉबी के बालों में
शालू की...



Credits
Writer(s): Pratik Joseph
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link