Aate Jaate Jo Milta Hai

आते-जाते जो मिलता है, तुम सा लगता है
आते-जाते जो मिलता है, तुम सा लगता है
हम तो पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है
ओ, तेरे प्यार में, तेरे इंतज़ार में
ओ, तेरे प्यार में, तेरे इंतज़ार में

तुमसे मिल के मैंने जाना
ये प्यार भी अजीब चीज़ है
इंसाँ ख़ुद को भूल जाता है
ऐसा क्यूँ होता है?

हो, दीवानेपन की ये इम्तिहाँ है
चेहरों में क्या है, चेहरा तेरा
तेरे सिवा हम सोचें भी कैसे?
यादों पे हर पल पहरा तेरा

क्या बेबसी है जानो, सनम
कहना हमारा मानो, सनम

हमसे पूछो तन्हा रहना कैसा लगता है
हम तो पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है
ओ, तेरे प्यार में, तेरे इंतज़ार में
ओ, तेरे प्यार में, तेरे इंतज़ार में

Hey, relax
तुम्हें देखता हूँ तो लगता है
कोई ऐसा भी मेरे पास तो है
अरे, जिसको मेरी तन्हाई का एहसास तो है

ये आशिक़ी भी ऐसा नशा है
जब ये लगे तो छूटे नहीं
नाता दिलों का है ऐसा नाता
तोड़े से भी तो टूटे नहीं

जिसने कहा ये, सच ही कहा
भूलें कभी ना पहली वफ़ा

तुमसे मिलना, बातें करना अच्छा लगता है
हम तो पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है
ओ, तेरे प्यार में, तेरे इंतज़ार में
ओ, तेरे प्यार में, तेरे इंतज़ार में

क्या सोचने लगी? Huh?
Ah, सोच रही हूँ, "तुम क्या सोच रहे हो?"
Huh, मैं? Hahahaha!

हो, जी चाहता है ज़ुल्फ़ों के नीचे
यूँ ही हमेशा सोए रहें
बस तुमको देखें, बस तुमको चाहें
ख़्वाबों में यूँ ही खोए रहें

तुमसे मिली है जब से नज़र
हमको नहीं है कुछ भी ख़बर

अब तो हमको अफ़साना भी सच्चा लगता है
हम तो पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है, ओ-ओ

आते-जाते जो मिलता है, तुम सा लगता है
हम तो पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है
ओ, तेरे प्यार में, तेरे इंतज़ार में
ओ, तेरे प्यार में, तेरे इंतज़ार में



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link