Apna Time Aayega Remix by DJ Notorious

अपना time आएगा
अपना time आएगा
अपना time आएगा
उठ जा अपनी राख से
तू उड़ जा अब तलाश में
परवाज़ देख परवाने की
अासमां भी सर उठाएगा
आएगा, अपना time आएगा
मेरे जैसा शाणा लाला तुझे न मिल पायेगा
ये शब्दों का ज्वाला मेरी बेड़ियाँ पिघलायेगा
जितना तूने बोया है तू उतना ही तो खायेगा
ऐसा मेरा ख्वाब है जो डर को भी सताएगा
जिंदा मेरा ख्वाब अब कैसे तू दफानायेगा
अब हौसले से जीने दे
अब खौफ नहीं है सीने में
हर रास्ते को चीरेंगे
हम कामयाबी छीनेंगे
सब कुछ मिला पसीने से
मतलब बना अब जीने में
क्यूँ?
क्यूंकि अपना time आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
घंटा लेकर जाएगा
क्यूंकि अपना time आएगा
अपना time आएगा
नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
कौन बोला? कौन बोला?
क्यूंकि अपना time आएगा
अपना time आएगा
नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
किसी का हाथ नहीं था सर पर
यहाँ पर आया खुदकी मेहनत से मैं
जितनी ताकत किस्मत में नहीं
उतनी रहमत में है
फिर भी लड़का सहमत नहीं है
क्यूंकि हैरत नहीं है
जरुरत यहाँ मर्ज़ी की और जुर्रत की है
ताकत की है, आफत की, हिमाकत की, इबादत की
अदालत ये है चाहत की
मोहब्बत की, अमानत की
जीतने की अब आदत की
ये शोहरत की अब लालच नहीं है
तेरे भाई जैसा कोई hard'इच नहीं है
(Hard, hard, hard, hard, hard)
इस हरकत ने ही बरकत दी है
क्यूँ?
क्यूंकि अपना time आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
घंटा लेकर जाएगा
क्यूंकि अपना time आएगा
अपना time आएगा
नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
Hard'इच नहीं है
क्यूंकि अपना time आएगा
अपना time आएगा
नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा



Credits
Writer(s): Divine Divine, Dub Sharma, Ankur Tewari, Dj Notorious
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link