Barsa Paani Barsa (From "Kasak")

बरसा, पानी बरसा
बरसा, पानी बरसा
(Rain-rain, rain-rain)
(Rain-rain, rain-rain)

Hey, आओ रे, आओ, भीग जाएँ
खुले गगन में नहाएँ
बूँदें जो चूम-चूम जाएँ
तन-मन झूम-झूम जाएँ

बागों की आग बुझी
भँवरों की प्यास बुझी
प्यासे क्यूँ हम रह जाएँ?

आओ रे, आओ, भीग जाएँ
खुले गगन में नहाएँ
बूँदें जो चूम-चूम जाएँ
तन-मन झूम-झूम जाएँ

बागों की आग बुझी
भँवरों की प्यास बुझी
प्यासे क्यूँ हम रह जाएँ?

आओ रे, आओ, भीग जाएँ
खुले गगन में नहाएँ

सागर की मौजें हैं चंचल-चंचल (hey! hey! hey!)
सीने में जागी है कैसी हलचल? (hey! hey! hey!)
छ्म-छ्म चमकाई बिजली ने पायल (hey! hey! hey!)
पागल हो गए हैं ख़ुशियों में बादल

एक तो प्यारा मौसम, उसपे मस्ती का आलम
ऐसे में घर क्यूँ जाएँ?

आओ रे, आओ, भीग जाएँ
खुले गगन में नहाएँ
बूँदें जो चूम-चूम जाएँ
तन-मन झूम-झूम जाएँ

रिमझिम के तारों पे नग़्में गाता (hey! hey! hey!)
आ पहुचा है सावन ढोल बजाता (hey! hey! hey!)
धरती का अंबर वालों से नाता (hey! hey! hey!)
प्यार का नाता कभी ना तोड़ा जाता

कलियों की पहली ख़ुश्बू, बरखा का पहला जादू
आखिर तक भूल ना पाएँ

आओ रे, आओ, भीग जाएँ
खुले गगन में नहाएँ
बूँदें जो चूम-चूम जाएँ
तन-मन झूम-झूम जाएँ

बागों की आग बुझी
भँवरों की प्यास बुझी
प्यासे क्यूँ हम रह जाएँ?

Hey, आओ रे, आओ, भीग जाएँ
खुले गगन में नहाएँ
बूँदें जो चूम-चूम जाएँ
तन-मन झूम-झूम जाएँ

(Rain-rain, rain-rain)
(Rain-rain, rain-rain)
बरसा, पानी बरसा (rain-rain, rain-rain, rain-rain, rain-rain)

(Rain-rain, rain-rain)
बरसा, पानी बरसा (rain-rain, rain-rain, rain-rain, rain-rain)
(Rain-rain, rain-rain)
बरसा, पानी बरसा (rain-rain, rain-rain, rain-rain, rain...)



Credits
Writer(s): Shyamlal Harlal Rai Indivar, Rajesh Roshan Nagrath
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link