O Re Jaana (Sad)

दिल ने तुझे माना ख़ुदा
तुझसे जुड़ी ये कैसी वजह?
टूटा भरम, झूठा जहाँ
ख़ुद को करूँ मैं कैसे बयाँ?

पास होके भी ना तू पास रहा
वक़्त थम सा गया है

ओ, रे, जानाँ, तू दूर जाना ना
तुझे दिल का है वास्ता, हाँ
ओ, रे, जानाँ, तू दूर जाना ना
है ये प्यार का रास्ता

दिल की दीवारों पे बसाया तुझको
माना था तुझको जहाँ
बाँहें क्यूँ छोड़ी, राहें क्यूँ मोड़ी?
मुझसे ये तूने भला

ख़्वाब हो के भी ना ये पूरे हुए
रात थम सी गई है

ओ, रे, जानाँ, तू दूर जाना ना
तुझे दिल का है वास्ता, हाँ
ओ, रे, जानाँ, तू दूर जाना ना
है ये प्यार का रास्ता

दरिया थी तू और मैं था किनारा
फिर क्यूँ हुए हम जुदा?
बेमतलब सा मैं तेरे लिए था
मिली उसी की सज़ा

साथ होके भी ना तू साथ चला
वक़्त थम सा गया है

ओ, रे, जानाँ, तू दूर जाना ना
तुझे दिल का है वास्ता
ओ, रे, जानाँ, तू दूर जाना ना
है ये प्यार का रास्ता



Credits
Writer(s): Raj Jadon, Gaurav H Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link