Jaanta Kyun

मुझे ना ज़रूरत तुझसे लेने की इजाज़त (yeah)
पासा पलट गया, अब तू चाहता पलटी वापस
चार लाख, एक रात, we be spending all that cash (whoo!)
लिखा तेरी शक्ल पे, man, I don't need to ask (nah)

मैं जानता हूँ क्यूँ (क्यूँ), क्यूँ तू परेशान है
मैं जानता हूँ क्यूँ (क्यूँ), जलती तेरी -ड है
मैं जानता हूँ क्यूँ (क्यूँ), क्यूँ तू परेशान है
मैं जानता हूँ क्यूँ (क्यूँ), जलती तेरी -ड है

जितने भी doubt करे मेरा skill
बेटा, किसी भी situation में रहूँ मैं real
मैं तो double OG, हाँ, करूँ मैं kill
फ़िर इन रैपरों के क़ब्रों पे करूँ मैं chill

What the fuck? (Huh), बचके लेना मेरा नाम तू
सहता नहीं अगर बातें तेरी फ़ालतू
मेरी तरफ़ कभी देख, ना ताड़ तू
शब्द मेरे कारतूस, spit करूँ आ-थू

देख कौन, करा मैंने scene change
लिखूँ verse जब करे मेरी beat bang
यहाँ तो मौत के जुवारी डाले सर पे सुपारी
Autotune के पुजारी, बनना चाहते सारे T-Pain (haha!)

क्यूँ लगता तू shocked है?
मेरा flow समझ पाना ही बहुत है
मुझे पता चला इन्हें थोड़ा ख़ौफ़
अगर क्लेश का शौक़ तो ये Kalashnikov है

सब की एक ही है sound, when we come around
तुम्हें बोले सब average (yeah)
सबका एक ही है rap
जहाँ दिखे gap, डाल दो एक ad-lib

Underground से है नाता पर पैसा कमाता
इरादा है savage, बोले, "God Damn-it"
करता मैं damage, बोलूँ ना slang shit
Money my language

मुझे ना ज़रूरत तुझसे लेने की इजाज़त (yeah)
पासा पलट गया, अब तू चाहता पलटी वापस
चार लाख, एक रात, we be spending all that cash (whoo!)
लिखा तेरी शक्ल पे, man, I don't need to ask (nah)

मैं जानता हूँ क्यूँ (क्यूँ), क्यूँ तू परेशान है
मैं जानता हूँ क्यूँ (क्यूँ), जलती तेरी -ड है
मैं जानता हूँ क्यूँ (क्यूँ), क्यूँ तू परेशान है
मैं जानता हूँ क्यूँ (क्यूँ), जलती तेरी -ड है

सुना मैंने ये ज़माना जाली
पर मुझे ना है यहाँ से जाना राज़ी, हाँ (ना)
कभी करी नहीं आना-तानी
अब करूँ blow up मैं Kamikaze, हाँ (हा!)

मेरे पास है, जो तेरे पास नहीं (no)
मेरा style dope, तेरा कुछ ख़ास नहीं (no)
चबा जाऊँ मैं इन रैपरों को खाऊँ
रमादान या नवरात्रि, मेरा तो उपवास नहीं (oh, no)

देख के मुझे तो यक़ीन है
सबसे बड़े कमीने भरे पड़े हैं scene में
Underground ये, underground वो
इतने underground का शौक़ फ़िर आजा तुझे गाड़ दूँ ज़मीन में

फाड़ूँ तेरे नाम का मैं पर्चा
कर ले तू चर्चा, सड़ के तू मर जा
गले लगता था मुझे मिल के, अब जलता
छोरा है तू कल का, कलाकारी में हल्का

कह लो commercial, ना फ़र्क़ है पड़ता
जो चाहता मैं करता, I don't give a damn
तेरे क्या जाता? मैं अपना कमाता
हाँ, फुद्दू तेरा पूरा label और gang (whoo!)

जानते I hang, जानते अगर करना चाहता मैं bang
जानते I can, start किया scene
दिल्ली में मैंने, हाँ, इतने साल पहले
ये जानते अब

मुझे ना ज़रूरत तुझसे लेने की इजाज़त (yeah)
पासा पलट गया, अब तू चाहता पलटी वापस
चार लाख, एक रात, we be spending all that cash (whoo!)
लिखा तेरी शक्ल पे, man, I don't need to ask (nah)

मैं जानता हूँ क्यूँ (क्यूँ), क्यूँ तू परेशान है
मैं जानता हूँ क्यूँ (क्यूँ), जलती तेरी -ड है
मैं जानता हूँ क्यूँ (क्यूँ), क्यूँ तू परेशान है
मैं जानता हूँ क्यूँ (क्यूँ), जलती तेरी -ड है



Credits
Writer(s): Krsna
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link