Garje Gajraj Hamare (From "Junglee")

शोर मचा है जंगल में
सुंढ उठाये दंगल में
गरजे गजराज हमारे
गरजे गजराज हमारे

हो शोर मचा है जंगल में
सुंढ उठाये दंगल में
गरजे गजराज हमारे
गरजे गजराज हमारे

इनको ना तुम छेड़ो भैया
सनक ना जाये इनका पहिया
अरे इनको ना तुम छेड़ो भैया
सनक ना जाये इनका पहिया

ये वैसे तो cool है
पर इनका एक उसूल है
ये भूलते ना भाई कुछ भी
इन से पंगा लेना भूल है

ये बैठ भी जायें
तो होते हैं, शेर से उपर
ये ता-ता थैया करते
बड़े मस्त मौज़ी बनकर
भागे सारे, पाँव पसारे
गरजे जब, गजराज हमारे

शोर मचा है जंगल में
सूंड उठा है दंगल में
गरजे गजराज हमारे
गरजे गजराज हमारे

शोर मचा है जंगल में
सूंड उठा है दंगल में
गरजे गजराज हमारे
गरजे गजराज हमारे

धम धम धम धम धम कापे धरा धरा ये

जब पंजा रखे भरा भरा ये

हो धम धम कापे धरा धरा
जब पंजा रखे भरा भरा ये

मृगनयनी आँखों में बस जा
या फिर उनके रस्ते से हट जा

प्यार से बोलो, गोद उठाले
आँख दिखाई, तो धोबी पछाड़े

होये, होये, होये
होये, होये, होये

हो इनका जंगली है तशन
खुद में रहते हैं मगन
शेर ख़ान भी करे हैं इन के सामने जतन

मिलकर धरती अंबर सारे
करते शत शत नमन तुम्हारे

शोर मचा है जंगल में
सूंड उठा है दंगल में
गरजे गजराज हमारे
गरजे गजराज हमारे

शोर मचा है जंगल में
सूंड उठा है दंगल में
गरजे गजराज हमारे
हो गरजे गजराज हमारे

शोर मचा है जंगल में
सूंड उठा है दंगल में
गरजे गजराज हमारे
गरजे गजराज हमारे

शोर मचा है जंगल में
सूंड उठा है दंगल में
गरजे गजराज हमारे
हो गरजे गजराज हमारे



Credits
Writer(s): Kumar Suryavanshi, Sameer Uddin
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link