Tu Mera Rab Hai

चाहूंगा मैं तुझको
चाहत से ज़्यादा
तेरा हूँ तेरा रहूंगा
तुझसे है वादा

चाहूंगा मैं तुझको
चाहत से ज़्यादा
तेरा हूँ तेरा रहूंगा
तुझसे है वादा

तू मेरा रब है
दिल का मज़हब है
तू मेरा रब है
दिल का मज़हब है

तेरी नज़र से मुझको तू करना न जुदा
देखूं तुझे तो मिलती है साँसों को हवा
तू मेरा पता, तू मुकाम है
मेरी ज़िंदगी तेरे नाम है
करदे तू मक्कमल
जो पल है आधा
तेरा हूँ तेरा रहूंगा
तुझसे है वादा

तू मेरा रब है
दिल का मज़हब है
तू मेरा रब है
दिल का मज़हब है



Credits
Writer(s): Shanatanu Mukherjee, Rajesh Manthan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link