Tarse Ye Naina

ओ जानियाँ तू जान के भी
मुझे जान नहीं पाया
दिल में रहके दिल को तू
पहचान नहीं पाया

ओ जानियाँ तू जान के भी
मुझे जान नहीं पाया
दिल में रहके दिल को तू
पहचान नहीं पाया

अब तेरे बिन इन दूरियों को मुश्क़िल है सहना
जो दर्द है उसे लफ़्ज़ों में अब मुश्क़िल है कहना

तरसे ये नैना
तरसे ये नैना
प्यार की पहली बारिश में
क्यूँ बरसे ये नैना

तरसे ये नैना
तरसे ये नैना
तुझसे बिछड़ के लम्हा लम्हा
बरसे ये नैना

जब से तू रूठा
मैं खुद से खफ़ा हूँ
साँस ही ना लूँ
ये सोचता हूँ

जब से तू रूठा
मैं खुद से खफ़ा हूँ
साँस ही ना लूँ
ये सोचता हूँ

नामुमकिन है इस धड़कन का
अब सीने में रहना
आँखों का भी काम है
अब अश्क़ों में बहना
हो ओ...

तरसे ये नैना
तरसे ये नैना
प्यार की पहली बारिश में
क्यूँ बरसे ये नैना

तरसे ये नैना
तरसे ये नैना
तुझसे बिछड़ के लम्हा लम्हा
बरसे ये नैना



Credits
Writer(s): Kumaar, Ramji Gulati
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link