Tum Ho - Remix(Remix By Dj Kiran)

तुम हो
तुम हो पास मेरे
साथ मेरे हो तुम यूँ
जितना महसूस करूँ तुमको
उतना ही पा भी लूँ

तुम हो मेरे लिये
मेरे लिये हो तुम यूँ
ख़ुद को मैं हार गया तुमको
तुमको मैं जीता हूँ

तुम हो
कहीं से कहीं को भी
आओ बेवजह चलें हम
पूछे बिना किसी से हम मिलें
बंदिशें ना रहीं कोई बाकी

तुम हो
तुम हो पास मेरे
साथ मेरे हो तुम यूँ
जितना महसूस करूँ तुमको
उतना ही पा भी लूँ

किस तरह छीनेगा मुझसे ये जहां तुम्हें
तुम भी हो मैं
क्या फ़िक्र अब हमें

तुम हो मेरे लिये
मेरे लिये हो तुम यूँ
ख़ुद को मैं हार गया तुमको
तुमको मैं जीता हूँ

तुम हो



Credits
Writer(s): Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link