Dil Leke (Remix)

दिल लेके दर्द-ए-दिल दे गए, hmm
दिल लेके दर्द-ए-दिल दे गए
तुम "जान-जान," कह के, मेरी जान ले गए

Hey-hey, हम से हमारी पहचान ले गए
Hmm, हम से हमारी पहचान ले गए
तुम "जान-जान," कह के, मेरी जान ले गए

हम ने तो सोचा ना था, तुम यूँ क़रीब आओगे
जाने यूँ अनजाने में तुम मेरे बन जाओगे
तुम ने छेड़े तार दिल के, आ चलें हम साथ मिल के
आ चलें हम साथ मिल के, मेरे सनम

तुम दिल से ख़ाबों का जहाँ ले गए, हो
हम से हमारी पहचान ले गए
तुम "जान-जान," कह के, मेरी जान ले गए

तेरी मोहब्बत में हम हद से गुज़रने लगे
खुद को तो रोका बहुत
Hmm, पर तुझ पे मरने लगे

आ, तुझे मैं दिल में रख लूँ
धड़कनों में क़ैद कर लूँ
धड़कनों में क़ैद कर लूँ, मेरे सनम

तुम दिल के सारे अरमान ले गए, hmm
तुम दिल के सारे अरमान ले गए
तुम "जान-जान," कह के, मेरी जान ले गए

दिल लेके दर्द-ए-दिल दे गए
तुम "जान-जान," कह के, मेरी जान ले गए



Credits
Writer(s): Arun Bhairav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link