Issi KO Pyaar Kehte Hai

इसी को प्यार केहते है
यही शायद मोहब्बत है
उसे देखा है जब से
सारी दुनिया खुबसुरत है
इसी को प्यार केहते है
यही शायद मोहब्बत है
उसे देखा है जब से
सारी दुनिया खुबसुरत है
इसी को प्यार केहते है

This must be love that
I'm feelin' all around me
Gotta be love
What else it could be
Right from that moment
I lived into horizon
Feel that i found my destiny

हवाओं में मेहक है
मस्त आँखों की शरत से
फिज़ाओ में चमक है
आज कल उसकी इनायत से
वो ऐसा ख्वाब है जो
ख्वाब होकर भी हकीकत है
उससे देखा है जबसे
सारी दुनिया खूबसूरत है
इसी को प्यार केहते है

हसे वो तो सितारो की चमक
शरमिंदा हो जाये
चले वो जिस भि रास्ते से
वो जिंदा हो जाये!!

जमीनो आसमान दोनों पे
उसकी हुकुमत है
उसे देखा है जब से
सारी दुनिया खुबसुरत है

इसी को प्यार केहते है
यही शायद मोहब्बत है
उसे देखा है जब से
सारी दुनिया खुबसुरत है
इसी को प्यार केहते है



Credits
Writer(s): Nida Fazli, Ghansham Vasvani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link