Ye Shaam Na Lautegi

चल ढूँढे आज इक रस्ता यूँ
चल ढूँढे आज इक रस्ता यूँ
जहाँ लम्हें हैं तुझपे फ़िदा
भुला दे उन सारे सपनों को
बस इस पल की तू कर आज परवाह

ख़ुशियों की फुलझड़ी हो लाए इस घड़ी
तेरे यारों से बनती ये शाम

ये शाम फिर ना लौटगी, फिर ना आएगी ये शाम
याद आए तो रख लेना तुम, अपने चेहरे पे एक मुस्कान

बेख़बर जब हम घूमें, बेअसर हैं ये दूरियाँ
जैसे बंधन से सारे ग़म खुले मुस्कुराहटों का जहाँ
अब तो मिलती हैं सारी राहें, जहाँ खुलती हैं दोनों बाहें
लगता है जैसे अब जन्नत और कहाँ

ये शाम फिर ना लौटगी, फिर ना आएगी ये शाम
याद आए तो रख लेना तुम, अपने चेहरे पे एक मुस्कान

टूटे जो तेरा दिल कभी वो यादें गूँजें मन में
हँसने पे मजबूर करें ऐसी यादें दी किसने?
गुज़रे ना लम्हें अब अपने, जो तेरे यार हैं संग तेरे
अधूरा हो ना जाए फिर ये जहाँ

ये शाम फिर ना लौटगी, फिर ना आएगी ये शाम
ये शाम फिर ना लौटगी, फिर ना आएगी ये शाम
याद आए तो रख लेना तुम, अपने चेहरे पे एक मुस्कान



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link