Apun Bola

अपुन बोला "तू मेरी लैला"
वो बोली "फेंकता है साला"
अपुन जब भी सच्ची बोलता है
ए, उसको झूठ काय को लगता है रे?

ये उसका style होएँगा
होठों पे "ना," दिल में "हाँ" होएँगा
ये उसका style होएँगा
होठों पे "ना," दिल में "हाँ" होएँगा
आज नहीं तो कल बोलेगी
ए, तू tension काय को लेता रे?

अपुन बोला "तू मेरी लैला"
वो बोली "फेंकता है साला"
अपुन जब भी सच्ची बोलता है
ए, उसको झूठ काय को लगता है रे?

एक काम कर उसको बुला, hotel में खाना खिला
समुंदर किनारे लेजा के रे बोल दे खुल्लम-खुला
अरे, मैंने उसे बुलाया, कोकम कड़ी खिलाया
फ़िर देख के मौका, मारा चौका
दिल की बात बताया रे
ए, क्या बताया रे?

अपुन बोला "तू मेरी लैला"
वो बोली "फेंकता है साला"
अपुन जब भी सच्ची बोलता है
ए, उसको झूठ काय को लगता है रे?

ये उसका style होएँगा
होठों पे "ना," दिल में "हाँ" होएँगा
ये उसका style होएँगा
होठों पे "ना," दिल में "हाँ" होएँगा
आज नहीं तो कल बोलेगी
ए, तू tension काय को लेता रे?

अपुन बोला "तू मेरी लैला"
वो बोली "फेंकता है साला"
अपुन जब भी सच्ची बोलता है
ए, उसको झूठीच लगता है यार

१०० लफ़ड़े देखे मैंने तेरा लफड़ा हटके है
सबकुछ clear होके भी तू किसमें अटके है?
अपुन बोला "तू मेरी लै..."
घर से भगा के लेजा समझेगी तेरी बात को
अरे, घर से भगा के ले गया था उसको आधी रात को
ए, setting हुई क्या?

अपुन बोला "तू मेरी लैला"
वो बोली "फेंकता है साला"
अपुन जब भी सच्ची बोलता है
ए, उसको झूठ काय को लगता है यार?

ये उसका style होएँगा
होठों पे "ना," दिल में "हाँ" होएँगा
ये उसका style होएँगा
होठों पे "ना," दिल में "हाँ" होएँगा
आज नहीं तो कल बोलेगी
ए, तू tension काय को लेता रे?

अपुन बोला "तू मेरी लैला"
वो बोली "फेंकता है साला"
अपुन जब भी सच्ची बोलता है
ए, उसको हमेशा ही झूठ लगता है यार



Credits
Writer(s): Anu Malik, Nitin Raikwar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link