Dil Mein Sanam

तेरी बातों में खोेए रहते हैं
दुनिया को हम भूल बैठे

तुम मेरे दिल में सनम
मेरे दिल में सनम
मेरे दिल में सनम रहते हो

तुम मेरे दिल में सनम
मेरे दिल में सनम
मेरे दिल में सनम रहते हो

हमने ना जाना दिल का फ़साना
अब मेरे हमदम, तुझको है पाना
हमने ना जाना दिल का फ़साना
अब मेरे हमदम, तुझको है पाना

पास तू आना, गले से लगाना
मुझको सताना, तेरा दीवाना

तुम मेरे दिल में सनम
मेरे दिल में सनम
मेरे दिल में सनम रहते हो

तुम मेरे दिल में सनम
मेरे दिल में सनम
मेरे दिल में सनम रहते हो

मेरी साँसों में, धड़कन पे छाने लगे
ख़ाबों, ख़्यालों में आने लगे
जुदाई ना क़बूल एक लम्हा मुझे
है मेरी तू ज़रूरत, तू लग जा गले

पास तू आना, गले से लगाना
मुझको सताना, तेरा दीवाना

तुम मेरे दिल में सनम
मेरे दिल में सनम
मेरे दिल में सनम रहते हो

तुम मेरे दिल में सनम (सनम, सनम)
मेरे दिल में सनम (मेरे दिल में सनम)
मेरे दिल में सनम रहते हो (रहते हो)

दिल में सनम
खोए रहते हैं
(मेरे दिल में, सनम, रहते हो) अब तो नहीं मेरा गुज़ारा
दिल में सनम
दिल में सनम
दिल में सनम रहते हो



Credits
Writer(s): Morgan Asgar Eirikson Kornmo, Zubair Ali Syed
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link