Zindagi

ज़िन्दगी, तू ही मेरी ज़िन्दगी है
तेरे बिना मैं जी ना सकूँ
दिल्लगी, तू ही मेरी दिल्लगी है
तेरे बिना साँस ले ना सकूँ

इतना हसीं एहसास है, तू जो मेरे पास है
इतना हसीं एहसास है, तू जो मेरे पास है
सुकूँ मिले तुझे देखूँ तो...
सुकूँ मिले तुझे देखूँ तो तुझसे जुड़ा हर ख़्वाब है

ज़िन्दगी, तू ही मेरी ज़िन्दगी है
तेरे बिना मैं जी ना सकूँ

कहीं तू मुझसे दूर ना जाना
मौसम की तरह बदल ना जाना
कहीं तू मुझसे रूठ ना जाना
भूल से भी भूल ना जाना

देखूँ जो खुद को आईने में
तू ही तो मुझमें दिखता है
मेरे हर ख़्वाबों में, मेरे ख़यालों में
तेरा ही रूप झलकता है

ज़िन्दगी, तू ही मेरी ज़िन्दगी है
तेरे बिना मैं जी ना सकूँ
दिल्लगी, तू ही मेरी दिल्लगी है
तेरे बिना मैं जी ना सकूँ



Credits
Writer(s): Jitendra Vishwakarma, Jaey Gajera
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link