Rangaa Re Hindi

भीगी भीगी हैं चाहतें
भीनी भीनी है रात
मैं रंग बन के पिघली हूँ तेरे साथ
रंगा रे ओ दिल
रंग रे तेरे रंग
रंगा रे तेरी रूह में मैं घुल गयी

तेरी गहरी साँसों में
खो गए एहसास
मैं रंग बन के बहती हूँ तेरे हाथ
रंगा रे ओ दिल
रंग रे तेरे रंग
रंग रे तेरी रूह में
मैं घुल गयी

तुझे नसीबों से मैं चुरा लूं
तुझे अपनी साँसों में मैं जगह दूं
तेरी रग रग में आज बह के
मैं मेरे फन को झिला दूं
मैं झिला दूं

होके तेरी झुल्फों से उतरे रात
रोक लूं ये लम्हा
के तेरे होंठों से छू के आज
छु लूं आग

मैं रंगा रे
ओ हाँ मैं रंगा रे
तेरे रंग रंगा रे
तेरे जिस्म में मैं घुल गया



Credits
Writer(s): Amit Trivedi, Swanand Kirkire
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link