Darkhaast-Aankhon Mein Teri (From "T-Series Mixtape Season 2")

आई ऐसी रात है जो बहुत खुशनसीब है
चाहे जिसे दूर से दुनिया वो मेरे क़रीब है

ज़िंदगी लाई हमें यहाँ
कोई इरादा तो रहा होगा भला
कि दरख़ास्त है ये, जो आई रात है ये
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे

हो, जो अब लमहात हैं ये (जो अब लमहात हैं ये)
बड़े ही ख़ास हैं ये (बड़े ही ख़ास हैं ये)
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे

राहों में मेरे साथ चल तू
थामे मेरा हाथ चल तू
वक्त जितना भी हो हासिल
सारा मेरे नाम कर तू
वक्त जितना भी हो हासिल
सारा मेरे नाम कर तू

आँखों में तेरी अजब सी, अजब सी अदाएँ हैं
हो, आँखों में तेरी अजब सी, अजब सी अदाएँ हैं
दिल को बना दे जो पतंग, साँसें ये तेरी वो हवाएँ हैं
दिल को बना दे जो पतंग, साँसें ये तेरी वो हवाएँ हैं

(तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे)
(भुला दे, भुला दे, हो)
तू मेरी बाँहों में दुनिया भुला दे
हाँ, भुला दे



Credits
Writer(s): Vishal-shekhar, Vishal Dadlani, Sayeed Quadri, Mithoon, Abhijit Vaghani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link