Maa

मेरी रोटी की गोलाई, माँ
सर्दी वाली रजाई, माँ
मेरा पहला अक्षर, माँ
मेरे सबसे भीतर, माँ

माथे की पप्पी, माँ
सबसे मीठी झप्पी, माँ
पानी जैसी प्यारी, माँ

कहानी जैसी न्यारी, माँ
गुड़िया जैसी भोली, रंगीली रंगोली
मेरी रोटी की गोलाई, माँ

मेरी रोटी की गोलाई, माँ
मेरे सच की सब सच्चाई, माँ
Sweater वाली बुनाई, माँ

छाँव से ज़्यादा ठंडी
काँच पे लगी एक बिंदी
डर लगता है जब रोती है, माँ

ना होने पे भी, होती है, माँ
लोरी जैसी कोमल
मैं बच्चा, वो आँगन
मेरी आँखों में भर आई, माँ

मेरी रोटी की गोलाई, माँ
मेरी रोटी की गोलाई, माँ



Credits
Writer(s): Anuj Garg, Puneet Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link