Maine Khud Ko (Reprise)

मैंने ख़ुद को दे दिया है तुझ को
मैं तेरा-हूँ-तेरा
काटें, ना कटें, लेता है ये करवटें
दिन मेरा, दिन मेरा

आ तुझमें बिताऊँ रतियाँ
दिल, दिल को सुनाएँ बतियाँ
आ तुझमें बिताऊँ रतियाँ
हो, तू मुझमें कहीं पे बस जा

तूने छुआ तो मैं धड़कने लगा
दिल की दुआ होंठों पे रखने लगा
तूने छुआ तो मैं धड़कने लगा
दिल की दुआ होंठों पे रखने लगा

आ तुझमें बिताऊँ रतियाँ
दिल, दिल को सुनाएँ बतियाँ
आ तुझमें बिताऊँ रतियाँ
हो, तू मुझमें कहीं पे बस जा

मेरी राहें क़दमों पे तेरे रुके
ये पनहाएँ सजदे में तेरे झुके
मेरी राहें क़दमों पे तेरे रुके
ये पनहाएँ सजदे में तेरे झुके

मैंने ख़ुद को दे दिया है तुझ को
मैं तेरा-हूँ-तेरा
काटें, ना कटें, लेता है ये करवटें
दिन मेरा, दिन मेरा

आ तुझमें बिताऊँ रतियाँ
दिल, दिल को सुनाएँ बतियाँ
आ तुझमें बिताऊँ रतियाँ
हो, तू मुझमें कहीं पे बस जा



Credits
Writer(s): Kumaar, Pranay Rijia
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link