Hum Toh Jeete Hain

बेगुनाह या गुनेहगार, नहीं इसका ऐतबार
बेवफ़ा है ज़िंदगानी, देखना ठुकराएगी
मौत माशुका है तेरी, ये तुझे अपनाएगी

हम तो जीते हैं मौत को गले लगाने को
हम तो जीते हैं मौत को गले लगाने को

आती है तो welcome, आने दो
हम तो जीते हैं मौत को गले लगाने को
ये आती है तो welcome, आने दो
हम तो जीते हैं मौत को गले लगाने को

धँधे में होशियारी नहीं, यारी में गद्दारी नहीं
हमसे मारा-मारी नहीं, वरना तेरा खेल ख़तम
Aye, धँधे में होशियारी नहीं, यारी में गद्दारी नहीं
हमसे मारा-मारी नहीं, वरना तेरा खेल ख़तम

साथ है कट्टा गोली का, शौक़ खून की होली का
मौत की रंगोली का, देख ले आज हमारा दम

हम तो जीते हैं मौत को गले लगाने को
आती है तो welcome, आने दो
हम तो जीते हैं मौत को गले लगाने को

बेगुनाह या गुनेहगार, नहीं इसका ऐतबार
बेवफ़ा है ज़िंदगानी, एक दिन ठुकराएगी
और मौत महबूबा है, साथ लेके जाएगी
बेवफ़ा है ज़िंदगानी, एक दिन ठुकराएगी
और हाँ, मौत महबूबा है, साथ लेके जाएगी

सीने में दम रहें, मस्ती में हम रहें
यारों, मौत तो देने को साँसें ना कम रहें
शान से हम रहें, आँखें ना नम रहें

हम तो बैठे हैं मौत को आज़माने को
हम तो बैठे हैं मौत को आज़माने को
आती है तो welcome, आ जाने दो

हम तो जीते हैं मौत को गले लगाने को
हम तो जीते हैं मौत को गले लगाने को
हम तो जीते हैं मौत को गले लगाने को



Credits
Writer(s): Mehmood Arafat, Siddhant Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link