Tu Hi Tu (Reprise)

तू ही तू हर जगह आजकल क्यूँ है?
तू ही तू हर जगह आजकल क्यूँ है?
रास्ते हर दफ़ा सिर्फ़ तेरा पता मुझ से पूछें भला क्यूँ हैं?

एक पल प्यार का ज़िंदगी से बड़ा
ऐसा मेरे खुदा, क्यूँ है?

तू ही तू हर जगह आजकल क्यूँ है?
तू ही तू हर जगह आजकल क्यूँ है?
रास्ते हर दफ़ा सिर्फ़ तेरा पता मुझ से पूछें भला क्यूँ हैं?

एक पल प्यार का ज़िंदगी से बड़ा
ऐसा मेरे खुदा, क्यूँ है?

सूना-सूना मन का है कोना
सूना-सूना तेरे बिन होना
हर कहीं पर तू है, तू नहीं, पर तू है
ओ, बेख़बर, तू है हर मोड़ पर

इतना तो बता, मौसमों की तरह
तू बदलता गया क्यूँ है?

तू ही तू हर जगह आजकल क्यूँ है?
तू ही तू हर जगह आजकल क्यूँ है?
रास्ते हर दफ़ा सिर्फ़ तेरा पता मुझ से पूछें भला क्यूँ हैं?

तेरी-मेरी बाक़ी है कहानी
तेरी-मेरी आधी ये कहानी
आ गई वो मोड़ पर, तू गया जो छोड़कर
मेरे दिल को तोड़कर क्या मिल गया?

पास हो तो बुरा, दूर हो तो बुरा
ऐसा मेरे ख़ुदा, क्यूँ है?

तू ही तू हर जगह आजकल क्यूँ है?
तू ही तू हर जगह आजकल क्यूँ है?
रास्ते हर दफ़ा सिर्फ़ तेरा पता मुझ से पूछें भला क्यूँ हैं?

एक पल प्यार का ज़िंदगी से बड़ा
ऐसा मेरे खुदा, क्यूँ है?



Credits
Writer(s): Himesh Vipin Reshammiya, Mayur Puri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link