Chori Chori Sapnon Mein

चोरी-चोरी सपनों में आता है कोई
सारी-सारी रात जगाता है कोई
दिल, मेरा दिल बेक़रार हो गया
दिल, मेरा दिल बेक़रार हो गया
ऐसा लगता है, मुझे प्यार हो गया

चोरी-चोरी सपनों में आता है कोई
सारी-सारी रात जगाता है कोई
दिल, मेरा दिल बेक़रार हो गया
दिल, मेरा दिल बेक़रार हो गया
ऐसा लगता है, मुझे प्यार हो गया

चोरी-चोरी सपनों में आता है कोई
सारी-सारी रात जगाता है कोई

बहके-बहके क़दम हैं, पहला-पहला नशा है
जाने क्या हो गया कब, कुछ मुझे ना पता है
अपनी दीवानगी का हाल कैसे सुनाऊँ?
हो रहा दिल में क्या-क्या
कैसे उसको बताऊँ? कैसे उसको बताऊँ?

धीरे-धीरे दर्द बढ़ाता है कोई
हौले-हौले मुझे तड़पाता है कोई
धीरे-धीरे दर्द बढ़ाता है कोई
हौले-हौले मुझे तड़पाता है कोई

दिल, मेरा दिल बेक़रार हो गया
दिल, मेरा दिल बेक़रार हो गया
ऐसा लगता है, मुझे प्यार हो गया

चोरी-चोरी सपनों में आता है कोई
सारी-सारी रात जगाता है कोई

ऐसा पहले कभी तो मुझको होता नहीं था
होश उड़ता नहीं था, चैन खोता नहीं था
हाँ, अब तो करवट बदल के रात-भर जागती हूँ
रहती हूँ खोई-खोई
जाने क्या सोचती हूँ, जाने क्या सोचती

आते-जाते होश उड़ाता है कोई
कैसे-कैसे मुझको सताता है कोई
आते-जाते होश उड़ाता है कोई
कैसे-कैसे मुझको सताता है कोई

दिल, मेरा दिल बेक़रार हो गया
दिल, मेरा दिल बेक़रार हो गया
ऐसा लगता है, मुझे प्यार हो गया

चोरी-चोरी सपनों में आता है कोई
सारी-सारी रात जगाता है कोई
दिल, मेरा दिल बेक़रार हो गया
दिल, मेरा दिल बेक़रार हो गया
ऐसा लगता है, मुझे प्यार हो गया

चोरी-चोरी सपनों में आता है कोई
सारी-सारी रात जगाता है कोई



Credits
Writer(s): Sameer, Anand Chitragupta, Milind Chitragupta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link