Haanikaarak Bapu

औरों पे करम, बच्चों पे सितम
रे बापू मेरे, ये ज़ुल्म ना कर
औरों पे करम, बच्चों पे सितम
रे बापू मेरे, ये ज़ुल्म ना कर
ये ज़ुल्म ना कर

रे बापू
रे बापू
रे बापू

बापू सेहत के लिए...
बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है
बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है
हम पे थोड़ी दया तो कर, हम नन्हे बालक हैं
हम पे थोड़ी दया तो कर, हम नन्हे बालक हैं

Discipline इतना...
रे discipline इतना खुदकुशी के लायक है
हो, बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है

रे बापू
रे बापू

तन्ने बोला, "पिकनिक-शिकनिक जाना है मना"
यो तो torture है घणा, रे यो तो torture है घणा (रे बापू)
रे बच्चों से ईह बोले कि ना करना बचपना
यो तो torture है घणा, रे यो तो torture है घणा

रे बापू

Tofee, चूरण, खेल-खिलौने, कुल्चे, नान, पराँठा
कह गए हैं ta-ta, जब से बापू तूने डाँटा
जिस उमर में शोभा देते मस्ती, सैर-सपाटा
उस उमर को नाप रहा है क्यों घड़ी का काँटा?

अपनी क़िस्मत की गाड़ी की ख़स्ता हालत है
अपनी क़िस्मत की गाड़ी की ख़स्ता हालत है

और हमारे बापू... (ओ, आ गयो रे बापू)
और हमारे बापू इस गाड़ी के वाहन चालक हैं
बापू सेहत के लिए, हाँ, तू तो हानिकारक है

तन्ने बोला, "खट्टा-तीखा खाना है मना"
यो तो torture है घणा, रे यो तो torture है घणा (रे बापू)
रे मिट्टी की गुड़िया से बोले, "चल body बना"
यो तो torture है घणा, रे यो तो torture है घणा

(रे बापू)
(रे बापू)

Hmm, तेल लेने गया रे बचपन, झड़ गई फ़ुलवारी
कर रहे हैं जाने कैसी जंग की तैयारी
सोते-जगते छूट रही है आँसू की पिचकारी
फ़िर भी खुश ना हुआ Mogambo, हम तेरे बलिहारी

तेरी नजरों में क्या हम इतने नालायक हैं?
तेरी नजरों में क्या हम इतने नालायक हैं?

रे तुझसे बेहतर तो... (मन्ने छोड़ दो रे, बापू)
रे तुझसे बेहतर अपनी हिंदी फ़िल्मों के खलनायक हैं
बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है

रे बापू
रे बापू
रे बापू
रे बापू



Credits
Writer(s): Amitabh Bhattacharya, Pritaam Chakraborty
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link