Kuhu Bole

शर्तें हैं लागी हुई सपनों से ज़िंदगी की
ज़िंदगी की शर्तें हैं लागी हुई
पा-पा-पा-रा-रा, पा-पा-पा-रा-रा
पा-पा-पा-रा-रा, पा-पा-पा-रा-रा

जगमग जादू जागे, खुशियों को पर लागे
खुशियों को पर लागे, लागे कई
पा-पा-पा-रा-रा, पा-पा-पा-रा-रा
पा-पा-पा-रा-रा, पा-पा-पा-रा-रा

मुझे है गिला, ना शिकवा
हैं फ़ुरसतें ही, मितवा

हौले-हौले कुहू बोले
कुहू बोले हौले-हौले, जियरा, हाय, हियरा
हौले-हौले कुहू बोले, कुहू बोले हौले-हौले
जियरा, हाय, हियरा

मौजों में तैरे मन ये, बाँका सा बाँकपन ये
सौंधी माटी सी हैं महकी ये मस्तियाँ, हाँ
मौजों में तैरे मन ये, बाँका सा बाँकपन ये
सौंधी माटी सी हैं महकी ये मस्तियाँ, हाँ

औने-पौने सोने लागे
लम्हे हैं ये पलछिन घड़ियाँ, वाह जी, बढ़िया
हौले-हौले कुहू बोले
कुहू बोले हौले-हौले, जियरा, हाय रे, हियरा

सुनती हूँ साज़ बजते, दीप आशाओं के जलते
बहकी-बहकी सी हैं मन की ये बस्तियाँ
सुनती हूँ साज़ बजते, दीप आशाओं के जलते
बहकी-बहकी सी हैं मन की ये बस्तियाँ

हर सुबह जो यूँ ही नाचूँ
छल-छल बहे जैसे झरना, झर-झर, हाँ
हौले-हौले कुहू बोले
कुहू बोले हौले-हौले, जियरा, हाय, हियरा

रौनकें हैं दिल के दर पे, हाथ रब का कब से सर पे
ये फ़िज़ाएँ, हैं हवाएँ मेहरबाँ
रौनकें हैं दिल के दर पे, हाथ रब का कब से सर पे
ये फ़िज़ाएँ, हैं हवाएँ मेहरबाँ

जोबन की उमरिया
हाँ, गाए-इतराए ये उमरिया, मैं गुजरिया
हौले-हौले कुहू बोले
कुहू बोले हौले-हौले, जियरा, हाय रे, हियरा

आहटें हैं प्यार की ये, हैं सदाएँ यार की ये
इश्क़ खोजे-ढूँढे मुझ को हर जगह
आहटें हैं प्यार की ये, हैं सदाएँ यार की ये
इश्क़ खोजे-ढूँढे मुझ को हर जगह

छम-छम, गुन-गुन
गीत कोई गाए है पायलिया, है पायलिया
हौले-हौले कुहू बोले
कुहू बोले हौले-हौले, जियरा, हाय रे, हियरा



Credits
Writer(s): Shekhar Astitva, Satishajay
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link