Aanewale Kal

दिल से मिटा के हर फ़ासला
मैं दिलरुबा, तुझसे मिलने चला
बन जा मुहाफ़िज़ मेरे ख़्वाब का
तू है फ़लक मेरे महताब का

मेरे अँधेरे, मेरे उजाले
सबकुछ है मेरा तेरे हवाले
मेरे अँधेरे, मेरे उजाले
सबकुछ है मेरा तेरे हवाले

लेके तू मुझको अपनी बाँहों में चल
ऐ मेरे आनेवाले कल, ऐ मेरे आनेवाले कल
ऐ मेरे आनेवाले कल, ऐ मेरे आनेवाले कल

जोड़ी हैं मैंने तुझसे उम्मीदें
ले-ले मुझे तू साथ में
बन के लकीरें क़िस्मत की मेरी
आजा तू मेरे हाथ में

बन जा मुहाफ़िज़ मेरे ख़्वाब का
तू है फ़लक मेरे महताब का

मेरे अँधेरे, मेरे उजाले
सबकुछ है मेरा तेरे हवाले

लेके तू मुझको अपनी बाँहों में चल
ऐ मेरे आनेवाले कल, ऐ मेरे आनेवाले कल
ऐ मेरे आनेवाले कल, ऐ मेरे आनेवाले कल

सबसे कटा हूँ, तुझमें बँटा हूँ
मेरी कहानी में है तू
मेरी हँसी में, मेरी खुशी में
आँखों के पानी में है तू

बन जा मुहाफ़िज़ मेरे ख़्वाब का
तू है फ़लक मेरे महताब का

मेरे अँधेरे, मेरे उजाले
सबकुछ है मेरा तेरे हवाले

लेके तू मुझको अपनी बाँहों में चल
ऐ मेरे आनेवाले कल, ऐ मेरे आनेवाले कल
ऐ मेरे आनेवाले कल, ऐ मेरे आनेवाले कल



Credits
Writer(s): Shakeel Azmi, Harish Sagane
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link