Tera Hua (From "Loveyatri")

तेरे क़रीब आ रहा हूँ
खुद से मैं दूर जा रहा हूँ
ये बेवजह तो नहीं है, तू जो मिला

धीरे-धीरे से तेरा हुआ
हौले-हौले से तेरा हुआ
रफ़्ता-रफ़्ता तेरा हुआ
तेरे बिन मैं हूँ बेनिशाँ

धीरे-धीरे से तेरा हुआ
हौले-हौले से तेरा हुआ
रफ़्ता-रफ़्ता तेरा हुआ
तेरे बिन मैं हूँ बेनिशाँ

समझो ज़रा, समझो इशारा
तेरा हूँ मैं सारा-का-सारा
जैसे मुझे तुम से हुआ है
ये प्यार ना होगा दोबारा

दिल में तेरी जो जगह है
उसकी कोई तो वजह है
ये बेवजह तो नहीं है, तू जो मिला

धीरे-धीरे से तेरा हुआ
हौले-हौले से तेरा हुआ
रफ़्ता-रफ़्ता तेरा हुआ
तेरे बिन मैं हूँ बेनिशाँ

(धीरे-धीरे, धीरे-धीरे से)
धीरे-धीरे से तेरा हुआ
हौले-हौले से तेरा हुआ



Credits
Writer(s): Shabbir Shamiullah Ahmed, Manoj Muntashir Shukla, Arafat Mehmood, Reegdeb Das
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link