Roko Na

रोको ना यूँ, पास आने दे
रोको ना यूँ, पास आने दे
खुद में मुझे तू उतर जाने दे
रुक जा ज़रा बाकी है रात
खुद को मुझे तू समझने दे

तेरी ना से लगता है डर
ये रात ना जाए गुज़र
रोको ना यूँ, पास आने दे
खुद में मुझे तू उतर जाने दे

कहती वफ़ा, "करना खता"
दूरी जरूरी अभी दरमियाँ
खामोक्षियाँ, तन्हाइयाँ
हो जाने दे तू गुस्ताखियाँ
अभी थोड़ा सा जाना ठेहर
ये रात ना जाए गुज़र
रोको ना यूँ, पास आने दे
खुद में मुझे तू उतर जाने दे

भीगा तन-मन, बारिशों में आग से जलता है
तेरे दिल में देख के मुझे, जाने क्या चलता है
भीगा तन-मन, बारिशों में आग से जलता है
तेरे दिल में देख के मुझे, जाने क्या चलता है

तेरे लब पे, अपने लब से
नाम-ए-उलफ़त लिख दूँ
अपने दिल पे नाम तेरा
मैं मोहब्बत लिख दूँ
ऐसी बातें तू ना मुझसे कर
ये रात ना जाए गुज़र
रोको ना यूँ, पास आने दे
खुद में मुझे तू उतर जाने दे
खुद में मुझे तू उतर जाने दे



Credits
Writer(s): Rishi Aazad, Vishnu Narayan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link