Pyaar Mein

प्यार में इक दिल की जीत है, इक दिल की हार है
हर दिल है मोहरा प्यार में
प्यार में इक दिल मग़रूर है, इक ग़म से चूर है
हर दिल है मोहरा प्यार में

Woah, किसी के लिए रब की रज़ा, किसी के लिए है गहरी सज़ा
दोनों चेहरे इसके जुदा, है मज़ा प्यार में

प्यार में इक दिल की जीत है, इक दिल की हार है
हर दिल है मोहरा प्यार में

कहते हैं प्यार वो है, काँटों का हार जो है
या फिर किसी की ख़ातिर रिमझिम फुहार वो है
चिंगारियों के जैसा दिल का मलाल है तो
तक़दीर में किसी की जश्न-ए-बहार वो है

एक सा कब इसका रूप है, इक पल ये धूप है
इक पल है कोहरा प्यार में
प्यार में इक दिल की जीत है, इक दिल की हार है
हर दिल है मोहरा प्यार में

Woah, किसी के लिए उजली सुबह, किसी के लिए है कड़वी ज़ुबाँ
दोनों चेहरे इसके जुदा, है मज़ा प्यार
मर्ज़ कभी, कभी है दवा, कभी है अदम तो कभी है धुँवा
दोनों चेहरे इसके जुदा, है मज़ा प्यार

इक दिल का हौसला है, ख़ुशियों का सिलसिला है
तो कोई दिल बेचारा रूखा है, दिलजला है
तोहफ़े में ये किसी को दोनों जहान दे-दे
बदले में क्यूँ किसी को अफ़सोस ही मिला है?

पंख हैं क्यूँ इक दिल के लिए?
और दूजे के लिए हर लम्हा पहरा प्यार में

प्यार में इक दिल की जीत है, इक दिल की हार है
हर दिल है मोहरा प्यार में

Woah, किसी के लिए महकी हवा, किसी के लिए है सिर्फ़ जफ़ा
दोनों चेहरे इसके जुदा, है मज़ा प्यार में
मर्ज़ कभी, कभी है दवा, कभी है अदम तो कभी है धुँवा
दोनों चेहरे इसके जुदा, है मज़ा प्यार



Credits
Writer(s): Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link