Aayi Ban Ke Root

आई बन के रुत मस्तानी
आई बन के रुत मस्तानी
ओए, मेरे सपनों की रानी
ओ, मेरे सपनों की रानी

आई बन के रुत मस्तानी
आई बन के रुत मस्तानी
ओए, मेरे सपनों की रानी
हाँ, मेरे सपनों की रानी

तुझे देदी, दिलबर-जानी
तुझे देदी, दिलबर-जानी
हाय, मेरी शोख़ जवानी
हो, मेरी शोख़ जवानी

हो, इस मौसम की मर्ज़ी जान ले
इस मौसम की मर्ज़ी जान ले
तू दीवने का कहना मान ले
तू दीवने का कहना मान ले

हो, मेरा चैन उड़ाती ये हवा
मेरा चैन उड़ाती ये हवा
मुझे पागल बनाती ये घटा
मुझे पागल बनाती ये घटा

हाँ, लगे सारे जग से सुहानी
लगे सारे जग से सुहानी
ओए, मेरे सपनों की रानी
हाँ, मेरे सपनों की रानी

हो, तेरे नैनों से नाता जोड़ के
तेरे नैनों से नाता जोड़ के
आई मैं तो ज़माना छोड़ के
आई मैं तो ज़माना छोड़ के

ओ, तू कहे तो मैं दिल क्या, जान दूँ
तू कहे तो मैं दिल क्या, जान दूँ
धड़कनों का जवाँ तूफ़ान दूँ
धड़कनों का जवाँ तूफ़ान दूँ

मैंने देदी तुझ को निशानी
मैंने देदी तुझ को निशानी
हाय, मेरी शोख़ जवानी
हो, मेरी शोख़ जवानी

आई बन के रुत मस्तानी
आई बन के रुत मस्तानी
ओए, मेरे सपनों की रानी
ओए, मेरे सपनों की रानी

तुझे देदी, दिलबर-जानी
तुझे देदी, दिलबर-जानी
हाय, मेरी शोख़ जवानी
ओ, मेरी शोख़ जवानी

ओए, मेरे सपनों की रानी
हाँ, मेरे सपनों की रानी



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link