Patjhad Saawan Basant Bahaar (Sad)

चाहे ख़ुशी है, चाहे ग़म है
ये आँसू है या शबनम है
ये आँसू है या शबनम है
प्यार है कुछ भी एक मौसम है

और मौसम का क्या ऐतबार, ऐतबार
पतझड़ सावन, बसंत बहार
एक बरस के मौसम चार
मौसम चार, मौसम चार
पाँचवा मौसम प्यार का, इंतज़ार का



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Sharma Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link