Ye Din Aur Ye Raatein Yar Bhari Ye Baatein

ये दिन और ये रातें, प्यार भरी ये बातें
हम ना भुला पाएँगे, तुम ना भुला पाओगे
ये दिन और ये रातें, प्यार भरी ये बातें
हम ना भुला पाएँगे, तुम ना भुला पाओगे

ये वादे, ये क़समें, चाहत की ये रस्में
हम ना भुला पाएँगे, तुम ना भुला पाओगे

मन मंदिर है, प्यार है पूजा
हम दोनों हैं प्रेम पुजारी
धड़कन के दीपक में जलेगी
हर पल यादों की चिंगारी

मन मंदिर है, प्यार है पूजा
हम दोनों हैं प्रेम पुजारी

ये मंदिर, ये पूजा, ईश्वर का घर दूजा
हम ना भुला पाएँगे, तुम ना भुला पाओगे
ये दिन और ये रातें, प्यार भरी ये बातें
हम ना भुला पाएँगे, तुम ना भुला पाओगे

रुत बदलेगी, युग बीतेंगे
छूटेगा ना साथ हमारा
साँसों के बंधन से बंधा है
हम दोनों का जीवन सारा

रुत बदलेगी, युग बीतेंगे
छूटेगा ना साथ हमारा
हाँ, ये युग और ये जीवन, साँसों का ये बंधन
हम ना भुला पाएँगे, तुम ना भुला पाओगे

ये दिन और ये रातें, प्यार भरी ये बातें
हम ना भुला पाएँगे, तुम ना भुला पाओगे
ये वादे, ये क़समें, चाहत की ये रस्में
हम ना भुला पाएँगे, तुम ना भुला पाओगे



Credits
Writer(s): Sameer, Naresh Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link