Hum Jo Chalne Lage

हम जो चलने लगें साबिर जी के दर के वास्ते
आ-हा, दिल मस्ती में झूमे, फूलों से खिलते हैं रास्ते
हम जो चलने लगें साबिर जी के दर के वास्ते
आ-हा, दिल मस्ती में झूमे, फूलों से खिलते हैं रास्ते

आओ, Kaliyar चलें लेकर हज़ारों मन में दुआ
आओ, साबिर के दर जाकर सुनाएँ दिल की सदा

हम जो चलने लगें साबिर जी के दर के वास्ते
आ-हा, दिल मस्ती में झूमे, फूलों से खिलते हैं रास्ते

मैंने सुना, तूने सुना, "साबिर रब के बड़े लाडले"
तू भी चले, मैं भी चलूँ, होंगे कम ये तभी फ़ासले
Hmm, मैंने सुना, तूने सुना, "साबिर रब के बड़े लाडले"
तू भी चले, मैं भी चलूँ, होंगे कम ये तभी फ़ासले

आओ, ऐसे चलें जैसे चलें हैं रास्ता
आओ, मिलकर चलें, साबिर पिया है वास्ता

हम जो चलने लगें साबिर जी के दर के वास्ते
आ-हा, दिल मस्ती में झूमे, फूलों से खिलते हैं रास्ते

जोगण आई-आई थाके दया
(साबिर) जोगण आई-आई थाके दया
के थारे बिना जी ना लगे
साबिर, के थारे बिना जी ना लगे

दिल ये बोले, "धुन में डोलें, हम तो साबिर के दर पे चलें"
जाएँ वहाँ, देखो, जहाँ सबके ग़म एक पल में टले
Hmm, दिल ये बोले, "धुन में डोलें, हम तो साबिर के दर पे चलें"
जाएँ वहाँ, देखो, जहाँ सबके ग़म एक पल में टले

हम हैं ख़ुशियों में गुम, दिल से दिया है ग़म भुला
आओ, मिलकर चलें लेकर हज़ारों मन में दुआ

हम जो चलने लगें साबिर पिया जी के दर के वास्ते
आ-हा, दिल मस्ती में झूमे, फूलों से खिलते हैं रास्ते

म्हारी रो-रो कहे ये अँखियाँ
म्हारी रो-रो कहे ये अँखियाँ
के थारे बिना जी ना लगे
(साबिर) के थारे बिना जी ना लगे
(साबिर) के थारे बिना जी ना लगे



Credits
Writer(s): Pritam, Tasleem Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link