Tere Do Naina

तेरी नज़रों से जो नज़रें मिली
अचानक बदलने लगा
जाना चाहूँ कहीं
ना जाने क्यों तेरी ओर चलने लगा

तेरे पास जब भी आऊं
मैं खुद को भूल जाऊं

यह तेरे दो नैना...
करे हैं एक पल में
हज़ारों बातें
यह तेरे दो नैना
जगाये रखते हैं
क्यों सारी सारी रातें
यह तेरे दो नैना

तू मिला तो लगा है
अब मुकम्मल हुयी हर कमी
तू मेरा आसमान है
हाँ तू ही तो है मेरी ज़मीन
तूने जीना है सिखाया
मैंने तुझमें खुद को पाया

यह तेरे दो नैना
करे हैं एक पल में
हज़ारों बातें
यह तेरे दो नैना
जगाये रखते हैं
क्यों सारी सारी रातें
यह तेरे दो नैना

तेरी नज़रों से जो नज़रें मिली
अचानक बदलने लगा
तेरे दो नैना



Credits
Writer(s): Danish Sabri, Roshin Balu, Gourov Dasgupta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link